व्यापारियों ने उठाई नई गाइडलाइन जारी करने की मांग

रुद्रपुर। कोरोना के संक्रमण के चलते व्यापारियों का कारोबार पूरी तरह से चौपट हो चुका है। इसको लेकर व्यापारियों ने विधायक राजकुमार ठुकराल को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। इसमें व्यापारियों ने नई गाइडलाइन जारी कर व्यापार हित में आदेश जारी करने की मांग की है। सीएम को भेजे ज्ञापन में व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा ने कहा कि अतिआवश्यक सेवाओं के साथ पूरे बाजार को शर्तों के साथ खोल दिया जाए। व्यापारियों ने यह भी कहा कि एक माह से भी ज्यादा का समय हो गया है। पूरा बाजार बंद हैं। ऐसे में व्यापारियों की आर्थिक हालत खराब हो गई है। राज्य सरकार व्यापारियों को राहत पैकेज दे। जिससे व्यापारियों को टैक्स, बिजली बिलों, स्कूल फीस, कर्मचारियों की तनख्वाह, बैंक के ब्याज आदि का बोझ भी न उठाना पड़े। इस मौके पर तमाम व्यापारी मौजूद रहे।