बेरीनाग बैंकों में नहीं हो रहा सामाजिक दूरी का पालन

पिथौरागढ़। बेरीनाग नगर के बैंकों में लेनदेन के लिए आए लोग सामाजिक दूरी के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं । लोग बैंकों के बाहर और अंदर बिना मास्क के लाइनों में खड़े हो रहे हैं । एसबीआई, सहकारी बैंक समेत कई अन्य बैंकों में ग्राहकों की भारी भीड़ उमड़ रही है। लोग लेन देने के इंतजार में बैंकों के बाहर सामाजिक दूरी के नियमों का पालन किए बगैर लाइन में खड़े रहे। बैंक के अंदर लेनदेन को जा रहे लोगों ने भी सरेआम नियमों की धज्जियां उड़ाई । इधर, नगर के एटीएम में भी लोग सामाजिक दूरी के नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है । पुलिस लोगों से सामाजिक दूरी के नियमों का पालन नहीं करा पा रहे हैं ।

शेयर करें..