16/05/2021
टैंकर और पिकअप से पानी बांटा
चम्पावत। दो दिन चमकदार धूप खिलने के बाद पेयजल स्रोत में आंशिक गिरावट आ गई है। इस वजह से कई इलाकों में पिकअप और टैंकर से दो बार पानी बांटा गया। पेयजल संकट को देखते हुए लाइन से एक दिन छोड़ कर पानी दिया जा रहा है। बीते कुछ दिनों से बारिश होने से पेयजल स्रोत आंशिक रूप से रिचार्ज हुए थे। इससे कई मोहल्लों की लाइन में मामूली तेजी से पानी की सप्लाई हुई। लेकिन दो दिन चमकदार धूप खिलने से फिर वहीं हालात हो गए हैं। जल संस्थान के अपर सहायक अभियंता परमानंद पुनेठा ने बताया कि बारिश होने से कुछ मोहल्लों की लाइन में पानी की स्पीड में मामूली तेजी आई थी। रविवार को जिला अस्पताल, मोटर स्टेशन, जीआईसी रोड, कनलगांव, शांत बाजार, तल्लीहाट,मल्लीहाट आदि इलाकों में टैंकर और पिकअप से पानी बांटा गया।