14/05/2021
चारा लेने गई एक किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता

रुडकी। क्षेत्र के एक गांव से चारा लेने गई एक किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। काफी तलाश करने के बाद भी किशोरी का कोई पता नहीं चल पाया। पुलिस किशोरी की तलाश कर रही है। क्षेत्र के गांव निवासी ग्रामीण ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उनकी पुत्री गुरुवार को खेत में चारा लेने गई थी। जो देर शाम तक वापस नहीं लौटी तो परिजनों को काफी चिंता हुई तभी उन्होंने आसपास रिश्तेदारी व सगे संबंधियों के पास तलाश किया। काफी तलाश करने के बाद भी कोई पता नहीं चल पाने पर परिजनों ने थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी। उप निरीक्षक पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि मामले की पड़ताल की जा रही है।