04/08/2020
रैपिड टेस्ट में एक व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव
धौलछीना। ग्राम विकास अधिकारी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद मंगलवार को धौलछीना अस्पताल में कैंप लगाया गया। ग्राम विकास अधिकारी के संपर्क में आये ब्लॉक कार्यालय के कर्मचारियों, आसपास अन्य कार्यालयों में कार्यरत कर्मचारियों तथा उनके परिवार के सदस्यों तथा स्थानीय निवासियों सहित 115 लोगों का कोरोना जांच के लिये सैंपल लिया गया। रैपिड टेस्ट में 1 व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जो हाल ही में पोर्ट ब्लेयर से लौटा था। डा. संजीव शुक्ला ने बताया कि मंगलवार को 115 लोगों का कोरोना सैंपल लिया गया। जिसकी रिपोर्ट तीन-चार दिनों में आएगी। इसके अलावा 25 लोगों का रैपिड टेस्ट किया गया। उन्होंने बताया कि रैपिड टेस्ट के दौरान काचुला निवासी एक व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव पाई है, जो हाल ही में पोर्ट ब्लेयर से लौटा है।