कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद धौलछीना बाजार बंद
अल्मोड़ा। ग्राम विकास अधिकारी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद मंगलवार को दिनभर धौलछीना बाजार बंद रही। इस दौरान बाजार में मेडिकल की दुकानें तक भी नहीं खुली। बाजार में इक्का दुक्का लोग ही दिखाई दिये। पूरी बाजार को सेनेटाइज किया गया। बीते दिनों तक धौलछीना अस्पताल में 72 लोगों के कोरोना जांच के लिये सैंपल लिये गये थे। बीते सोमवार को रिपोर्ट आने पर ब्लॉक कार्यालय में तैनात ग्राम विकास अधिकारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। बताया गया कि ग्राम विकास अधिकारी के पास 18 गांवों का चार्ज है। कई अन्य लोगों के संपर्क में आने की बात भी सामने आई थी। जिसकों को देखते हुये व्यापार मंडल ने मंगलवार को दिनभर बाजार बंद रखी। यहां तक की कोरोना के खौफ के चलते मेडिकल संचालकों ने भी अपनी दुकानें नहीं खोली। कोरोना के डर से बाजार में इक्का दुक्का लोग ही दिखाई दिये। बाकी दिनभर बाजार में सन्नाटा छाया जा रहा। इस दौरान व्यापारियों ने पूरी बाजार को सेनेटाइज किया गया।