बैंक कर्मी कोरोना संक्रमित होने पर लोहाघाट एसबीआई 3 दिन के लिए बंद

चम्पावत। लोहाघाट में भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में एक कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव मिलने पर हडक़ंप मचा गया। कर्मचारी के कोरोना संक्रमित आने की सूचना मिलने के बाद बैंक को अगले तीन दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। साथ ही बैंक के सभी कर्मचारियों की कोरोना जांच कराई गई है। एसडीएम आरसी गौतम का कहना है कि बैंक कर्मचारी के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद शाखा प्रबंधक को बैंक को सेनेटाइज करने के साथ सुरक्षा के आवश्यक कदम उठाने को निर्देशित किया गया है। शाखा प्रबंधक नरेंद्र कुमार ने बताया कि बैंक का एक कर्मचारी के कोरोना संक्रमित होने की रिपोर्ट रविवार शाम को मिल गई थी। सोमवार को सुरक्षा की दृष्टि से बंद रखा गया। उन्होंने बताया कि बैंक के सभी 15 कर्मचारियों की कोरोना जांच कराई गई है।

शेयर करें..