एक ही परिवार में आठ दिन में तीन मौतों से परिजनों में मचा कोहराम


बिजनौर | मोहल्ला गोविंदनगर निवासी व्यापारी सुशील कर्णवाल के युवा व्यवसायी पुत्र की आज सुबह आकस्मिक मौत हो गयी। इस परिवार में आठ दिन में तीसरी मौत से परिवार कोहराम मच गया, जबकि नगर में भय व्याप्त है।
बैंक्वेट हॉल स्वामी सुशील कर्णवाल के बड़े पुत्र उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल नूरपुर व विश्व हिंदू परिषद के सक्रिय कार्यकर्ता दिनकर कर्णवाल (36 वर्ष) को गुरुवार रात से सांस फूलने की परेशानी हो रही थी। सुबह स्थानीय अस्पताल में ले जाते समय दिनकर कर्णवाल का निधन हो गया। 28 अप्रैल की दोपहर को दूसरे नम्बर के पुत्र दिवाकर कर्णवाल की पत्नी दीप्ती कर्णवाल की भी इसी तरह सांस फूलने के बाद मौत हो गयी थी। दीप्ती कर्णवाल के 20 अप्रैल को सिजेरियन ऑपरेशन से बिजनौर के एक अस्पताल में प्रसव हुआ था। जबकि 22 अप्रैल को सुशील कर्णवाल की माता कृष्णा देवी 85 वर्ष का निधन हो गया था। आज प्रातः दिनकर कर्णवाल के निधन से व्यापारी, राजनैतिक पार्टियों के नेताओं व हिंदूवादी संगठनों के लोग स्तब्ध रह गये तथा नगर में शोक की लहर दौड़ गयी।