कोरोना अपडेट: आज मिले 5703 संक्रमित, 96 की मौत

देहरादून। मंगलवार को राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी 5:30 बजे के हैल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 5703 कोरोना वायरस के नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस का कुल आंकड़ा 162562 पहुँच गया है। पिछले 24 घंटों में 96 मरीजों की मौत के साथ राज्य में कुल मौत का आंकड़ा 2309 हो गया है।

बुलेटिन के अनुसार आज अल्मोड़ा में 189, बागेश्वर में 44, चमोली में 214, चंपावत में 58, देहरादून में 2218, हरिद्वार में 1024, नैनीताल में 848, पौड़ी गढ़वाल में 132, पिथौरागढ़ में 98, रुद्रप्रयाग में 35, टिहरी गढ़वाल में 204, ऊधम सिंह नगर में 397 तथा उत्तरकाशी में 242 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है।

error: Share this page as it is...!!!!