घायल सांभर का रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा

रुद्रपुर। शांतिपुरी के ग्रामीण क्षेत्र में भटककर पहुंचे घायल सांभर को वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर उसे उपचार देने के बाद सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया है। रविवार प्रात: करीब 10 बजे शांतिपुरी नंबर दो के ग्रामीण ने घायल सांभर के क्षेत्र में भटकने की सूचना वन विभाग को दी। इसके बाद वन कर्मियों ने रेस्क्यू किया। इसके बाद पशु चिकित्सक डॉ. हिमांशु धर्मशतू ने वन्य जीव का प्राथमिक उपचार किया। स्वस्थ होने पर वन कर्मियों ने उसे इमलीघाट चौकी क्षेत्र में आरक्षित वन क्षेत्र में छोड़ दिया।

error: Share this page as it is...!!!!