सर्राफा की दुकान से उड़ाई सोने की चेन
काशीपुर। सर्राफ की दुकान पर जेवर खरीदने के नाम पर आई दो महिलाओं और एक व्यक्ति ने हजारों रुपये की सोने की चेन पर हाथ साफ कर लिया। जब तक दुकान स्वामी को सोने की चेन चोरी होने का एहसास हुआ तब तक तीनों फरार हो गए। चोरी की पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। इसके बाद दुकान स्वामी ने तीनों के खिलाफ पुलिस में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। नगर पंचायत सुल्तानपुर पट्टी में शुभ गुप्ता की शुभ ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। शुक्रवार को शुभ की दुकान में दो महिलायें और एक पुरुष सोने की चेन लेने के बहाने आये। आरोप है कि इन लोगों ने शुभ की आंखों में धूल झोंककर वहां से नौ ग्राम सोने की चेन चोरी कर ली। कुछ देर बाद शुभ को इसकी जानकारी हुई तो उसने हल्ला किया। लेकिन, तब तक तीनों आरोपी फरार हो चुके थे। चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। चौकी इंचार्ज कमाल हसन ने बताया कि आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।