आवास विकास में स्पा सेंटर और मसाज पार्लरों बंद कराने की मांग
रुद्रपुर। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी एवं पूर्व पार्षद ललित मिगलानी ने रुद्रपुर के आवास विकास क्षेत्र में चल रहे स्पा सेंटर और मसाज पार्लरों की आड़ में अनैतिक काम करने का आरोप लगाते हुए इन्हें बंद कराने की मांग की है। शुक्रवार को एक बयान में भाजपा जिला मीडिया प्रभारी मिगलानी ने कहा कुछ लोगों ने आवास विकास क्षेत्र में स्पा सेंटर और मसाज पार्लर खोल रखे हैं। इनमें अनैतिक काम हो रहे हैं। उन्होंने कहा उनकी जानकारी में आया है इन स्पा सेंटरों के मालिक दिल्ली और हरियाणा में रहते हैं। यहां फ्रेंचाइजी के नाम से इन सेंटरों में अनैतिक कार्य कर रहे हैं। इतना ही नहीं इन स्पा सेंटरों में अपराधी छवि के लोगों का आना-जाना भी लगा रहता है। हालांकि, पिछले दिनों प्रशासन ने कुछ स्पा सेंटरों में औचक छापेमारी कर अभियान भी चलाया। कुछ दिन मामला शांत रहने के बाद फिर तेजी से चल रहा है। उन्होंने कहा आवास विकास रिहायशी क्षेत्र होने के साथ ही यहां कई शिक्षण संस्थान भी चल रहे हैं। इसके अलावा कई पीजी भी संचालित हो रहे हैं जिनमें बाहर से आकर बच्चे शिक्षा ग्रहण करने के लिये रूकते हैं। स्पा सेंटर के संचालित होने से इन युवाओं का भविष्य बर्बाद हो रहा है। इस दौरान उन्होंने पुलिस प्रशासन से स्पा सेंटरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।