तल्ला थपलिया में फिर दिखा गुलदार

तल्ला थपलिया में फिर दिखा गुलदार

अल्मोड़ा। आजकल आबादी क्षेत्रों में गुलदार का देर सबेर दिखना आम बात हो गयी है। लेकिन रिहायशी इलाकों में गुलदार का दिखना दहशत पैदा करता है तथा क्या पता कब किसपर गुलदार हमला कर दे। इन दिनों काफी समय से जोशीखोला, खोल्टा और तल्ला थपलिया में गुलदार का आतंक छाया हुआ है और कल रात ही थपलिया में महेंद्र वर्मा के घर की छत पर गुलदार दिखाई दिया। इस बारे में सबसे पहले सामाजिक कार्यकर्ता संजय पांडे ने वन विभाग को सूचित किया था जिसके फलस्वरूप जोशी खोला में आज से 2 महीने पहले एक पिंजरा लगाया था पर गुलदार उसमे नही फंसा, इस बीच गुलदार के फिर से नजर आने से लोगों में दहशत का माहौल है इस विषय में संजय पांडे द्वारा वन विभाग के अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है, साथ ही वन विभाग अल्मोड़ा के अधिकारियों से रात्रि में गश्त बढ़ाये जाने का अनुरोध किया है।

शेयर करें..