Skip to content

RNS INDIA NEWS

आपकी विश्वसनीय समाचार सेवा

Primary Menu
  • मुखपृष्ठ
  • अंतरराष्ट्रीय
  • राष्ट्रीय
  • राज्य
    • उत्तराखंड
      • अल्मोड़ा
      • उत्तरकाशी
      • ऊधम सिंह नगर
      • बागेश्वर
      • चम्पावत
      • नैनीताल
      • पिथौरागढ़
      • चमोली
      • देहरादून
      • पौड़ी
      • टिहरी
      • रुद्रप्रयाग
      • हरिद्वार
    • अरुणाचल
    • आंध्र प्रदेश
    • उत्तर प्रदेश
    • गुजरात
    • छत्तीसगढ़
    • हिमाचल प्रदेश
      • शिमला
      • सोलन
    • दिल्ली
    • बिहार
    • मध्य प्रदेश
    • मणिपुर
    • राजस्थान
    • त्रिपुरा
  • अर्थ जगत
    • बाजार
  • खेल
  • विविध
    • संस्कृति
    • न्यायालय
    • रहन-सहन
    • मनोरंजन
      • बॉलीवुड
  • Contact Us
  • About Us
  • PRIVACY POLICY
Watch
  • Home
  • राज्य
  • उत्तराखंड
  • देहरादून
  • अफसर किताब पढें, मैं जनता का चेहरा पढ़ूंगा : सीएम
  • देहरादून

अफसर किताब पढें, मैं जनता का चेहरा पढ़ूंगा : सीएम

RNS INDIA NEWS 16/03/2021
18 (10)

देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र तीरथ सिंह रावत ने अफसरों को दो टूक शब्दों में कहा कि वे किताब पढ़े, मैं जनता का चेहरा पढ़ूंगा। मुझे सिर्फ हर काम का रिजल्ट चाहिए। सोमवार को भाजपा मुख्यालय में आयोजित स्वागत समारोह में सीएम तीरथ ने यह बात कही। एक तरह से उन्होंने कार्यकर्ताओं को संदेश दिया कि नौकरशाहों ने यदि किसी काम में अड़ंगा डालने की कोशिश की तो फिर अंजाम भी बुरा ही होगा। कहा कि मुझे बड़ी जिम्मेदारी मिली है जो बड़ी चुनौती है, क्योंकि एक साल बाद चुनाव भी होने हैं। केंद्र की मोदी सरकार ने उत्तराखंड को कई ड्रीम प्रोजेक्ट दिए हैं। त्रिवेंद्र रावत सरकार में भी दर्जनों अहम योजनाएं शुरू की गई। कार्यकर्ता केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं को आम जन तक पहुंचाएं। इसमें किसी तरह की कंजूसी न करें। तीरथ ने कार्यकर्ताओं को कई संस्मरण भी सुनाए और कहा कि आज तो कार्यकर्ताओं के लिए अनुकूल माहौल है, लेकिन एक दौर में ऐसा कुछ नहीं था तो पुराने लोगों ने कैसे-कैसे करके पार्टी को यहां तक खड़ा किया होगा। कार्यकर्ताओं को इस पर भी मंथन करना होगा। अब वे गिनती के लोग पीछे हैं ही जिनके दम पर हम यहां पहुंचे, जबकि वैसे लोग आगे आ गए हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं को आने वाले विधान सभा चुनावों में पार्टी को 60 से ज्यादा सीटें जिताने के लिए मेहनत करने का आह्वान किया।
तीरथ ने कहा कि जिस दिन देहरादून में विधायक दल की बैठक थी, उसी दिन उनका लोकसभा में शून्यकाल के दौरान सवाल लगा था। वे बिल्कुल देहरादून आने के इच्छुक नहीं थे, लेकिन शाम को सात-आठ बजे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का फोन आया कि क्या देहरादून चले गए हो। मैंने उनसे कहा कि मेरा तो सदन में सवाल भी लगा है, तो उन्होंने कहा कि सभी सांसदों को दून पहुंचना है। अध्यक्ष जी के निर्देश पर दिल्ली से दून के लिए रवाना हो गया। रात में नींद नहीं, शायद बाकी अन्य को भी नहीं आई होगी। हालांकि कभी कल्पना भी नहीं की थी और सपने में भी नहीं सोचा था कि मैं सीएम बनूंगा, लेकिन जब बैठक में फैसला हुआ तो फिर यकीन हुआ। ऐसा सिर्फ भाजपा में ही हो सकता है जहां एक छोटे कार्यकर्ता को कब बड़ी जिम्मेदारी मिल जाए और बड़े कार्यकर्ता को छोटे की।……

प्राधिकरणों से जेई-एई माल कमाते हैं: तीरथ ने कहा कि विकास प्राधिकरणों से विधायक व मंत्री ही बदनाम होते रहे हैं, जबकि हकीकत में जेई व एई ही माल कमाते हैं। पहाड़ में लोगों के पास दो-चार नाली जमीन होती है, तो फिर वहां प्राधिकरणों की जरूरत ही क्या है। इसी वजह से एक झटके में उन्होंने पहली कैबिनेट में जिला विकास प्राधिकरण स्थगित करने का फैसला लिया।….

पेशी होगी तो मेरी होगी: मुख्यमंत्री ने कहा कि हरिद्वार महाकुंभ दिव्य व भव्य हो। क्योंकि वैसे भी महाकुंभ 10-12 साल में आता है। अफसर उन्हें कोविड की गाइड लाइन का पाठ पढ़ाने लगे। अफसरों को साफ चेताया है कि जो भी कुंभ स्नान के लिए आना चाहते हैं, उन्हें बे रोक टोक आने दें। हां, आने वाले मास्क जरूर पहनें। दिल्ली में यदि पेशी होगी तो मेरी होगी। उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है।……

कौशिक जी क्या आपने संविधान पढ़ा : सीएम तीरथ के भाषण के दौरान कई बार कार्यकर्ताओं ने ठहाके भी लगाए। कार्यकर्ताओं से सवाल पूछा कि क्या संगठन पार्टी संविधान के हिसाब ही चलता है। अगर, पार्टी संविधान के हिसाब से चलने लगे तो कई कार्यकर्ता तो पदाधिकारी बनने से वंचित रह जाएंगे। नव नियुक्त अध्यक्ष की तरफ इशारा कर पूछा कि कौशिक जी क्या आपने संविधान पढ़ा। दो-चार कार्यकर्ता तो संगठन में संविधान के हिसाब से बढ़ा ही लेते हैं।

शेयर करें..

Post navigation

Previous: राशिफल 16 मार्च
Next: इंश्योरेंस कम्पनी को सडक़ दुर्घटना में हुई मौत की मुआवजा धनराशि देने के आदेश

Related Post

default featured image
  • देहरादून

भाजपा नेत्री हनी पाठक ने जेठ पर कराया हमला करने, गाली गलौच के आरोप में मुकदमा

RNS INDIA NEWS 29/09/2025
default featured image
  • देहरादून

स्नातक स्तरीय प्रतियोगी परीक्षा निरस्त करे सरकार: आर्य

RNS INDIA NEWS 29/09/2025
WhatsApp Image 2025-09-29 at 21.19.23
  • देहरादून

ऑर्डिनेंस फैक्ट्री स्टेट में दुर्गा पूजा का शुभारंभ, हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम

RNS INDIA NEWS 29/09/2025

यहाँ खोजें

Quick Links

  • About Us
  • Contact Us
  • PRIVACY POLICY

ताजा खबर

  • भाजपा नेत्री हनी पाठक ने जेठ पर कराया हमला करने, गाली गलौच के आरोप में मुकदमा
  • खटीमा रेंज विवाद के बीच वन दरोगा का तबादला
  • खेल मंत्री रेखा आर्या ने किया ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ
  • नालियों की सफाई नहीं होने पर डीएम ने जताई नाराजगी
  • हेलीकॉप्टर टिकट के नाम पर ठगी करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार
  • फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बैंक खाता खोलकर धोखाधड़ी

Copyright © rnsindianews.com | MoreNews by AF themes.