नाबालिग की जबरन शादी की सूचना पर दौड़ी पुलिस

रुडकी। सोमवार दोपहर के समय खानपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने एसओ अभिनव शर्मा को फोन पर सूचना दी कि उनके गांव में एक परिवार द्वारा नाबालिग किशोरी की जबरन शादी कराई जा रही है। एसओ के निर्देश पर थाने के दरोगा आशीष नेगी तत्काल पुलिसबल लेकर गांव पहुंचे तो वहां शादी की दावत चलती मिली। पुलिस ने कन्या पक्ष के लोगों को बुलाकर जानकारी ली तो उनका कहना था कि जिस लडक़ी की शादी की जा रही है, वह एक साल पहले ही बालिग हो चुकी है। इसके समर्थन में उन्होंने वधु के बालिग होने के प्रमाणपत्र भी पुलिस टीम को दिखा दिए। इसके बाद पुलिस वापस लौट आई। दरोगा नेगी ने बताया कि वधु के नाबालिग होने की बात जांच में गलत पाई गई है। इसलिए कोई कार्रवाई नहीं की गई है।