04/03/2021
तेज रफ्तार कार चारदीवारी तोड़ गंगनहर में गिरी
हरिद्वार। हरिद्वार जिले के बहादराबाद स्थित गंगनहर में कार गिर गई। घटना गुरुवार देर शाम की है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक उत्तराखंड संस्कृत यूनिवर्सिटी के नजदीक यह हादसा हुआ। घटना के बाद पुलिस की टीम मौके पर रवाना हो चुकी है। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार कार चारदीवारी तोडक़र गंगनहर के अंदर समा गई। कार में कौन और कितने लोग सवार थे, पुलिस पता लगाने का प्रयास कर रही है।