बैटरी चोरी कर रुपये कमाने का प्लान किया फेल, वाहनों से बैटरी चुराने वाले चोर अल्मोड़ा पुलिस की गिरफ्त में

अल्मोड़ा। एस०एस०पी० अल्मोड़ा पंकज भट्ट के सख्त निर्देश पर पुलिस टीम द्वारा ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से 6 बैटरियाॅ बरामद भी की गयी हैं। दिनाॅक- 25.02.2021 को वादी जगदीश काण्डपाल पुत्र स्व0 केशव दत्त निवासी- सुनारीनौला द्वारा उनके वाहन पिकप तथा गोविन्द सिंह पुत्र विशन सिंह निवासी- लोअर माल रोड, रामप्रकाश निरंकारी पुत्र गुरूचरण लाल एवं गोपाल सिंह पुत्र श्याम सिंह निवासी- खोल्टा के पिकप से किसी अज्ञात द्वारा बैटरी चोरी किये जाने के सम्बन्ध में कोतवाली अल्मोड़ा में अभियोग पंजीकृत किया गया था।
कुछ दिन पूर्व व्यापारियों की आयोजित गोष्ठी में भी इस तरह की घटनाओं के सम्बन्ध में अवगत कराया गया था, जिसमें एस0एस0पी0 अल्मोड़ा द्वारा शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन भी दिया गया था।
वाहनों से बैटरी चोरी की घटना का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा संज्ञान लेते हुए मामले में त्वरित कार्यवाही एवं शीघ्र बरामदगी कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये। जिसमें पुलिस को सफलता मिली है।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हरेन्द्र चौधरी ने बताया कि पूछताछ पर बताया कि तौसिफ अहमद पिकप चालक तथा मनीष कुमार कभी कभी हेल्पर का काम करता है। पैसों के लालच में बैटरियों की चोरी करने का प्लान बनाया।
दोनों ने टैक्सी स्टैण्ड से जलाल वर्कशाॅप के आस-पास से 3 वाहनों के तथा 1 बैटरी खोल्टा के पास से चोरी किये गये इसके बाद वे कोसी की ओर जाते हुए अन्य बैटरी चोरी किये गये। दोनों को बेस तिराहे से लोधिया की तरफ से 6 बैटरियों के साथ दिनाक- 26/02/2021 को गिरफ्तार कर अन्य बैटरियों के सम्बंध में पूछताछ कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तारी टीम में उ0नि0 सौरभ भारती चौकी प्रभारी बेस, का0 संदीप, का0 खुशाल, का0 हरीश चन्द, अरविन्द शामिल रहे।

शेयर करें..