कोरोना काल में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर 24 शिक्षक सम्मानित

नैनीताल। शिक्षा विभाग ने जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान भीमताल (डायट) की पहल पर लॉकडाउन अवधि के दौरान ऑनलाइन और ऑफलाइन शिक्षण कार्य में विशेष योगदान पर जिले के माध्यमिक और प्राथमिक स्तर के 24 शिक्षकों को सम्मानित किया है। डायट में आयोजित एक सम्मान समारोह में समग्र शिक्षा के अपर राज्य परियोजना निदेशक डॉ. मुकुल कुमार सती और सीईओ केके गुप्ता ने बेतालघाट ब्लॉक से डॉ. हिमांशु पांडे, महेंद्र हाल्सी, कनक भट्ट, रामगढ़ ब्लॉक से शैलेंद्र जोशी, भुवन आर्या, अनुराधा सक्सेना, भीमताल ब्लॉक से अभिषेक स्वर्णकार, संतोष जोशी, डॉ. भावना पलडिय़ा, कोटाबाग ब्लॉक से नरेंद्र पंत, शंकर बिष्ट, प्रभा तिवारी, हल्द्वानी ब्लॉक से पुरुषोत्तम बिष्ट, डॉ. बीना लोहनी, मनीषा जोशी, धारी ब्लॉक से अमर सिंह बिष्ट, विपिन चंद्र, संजय बिष्ट, ओखलकांडा ब्लॉक से आशुतोष साह, गणेश दत्त सती, महिपाल सिंह, रामनगर ब्लॉक से कमला पाठक, सुरेश चौधरी और विजय लक्ष्मी को सम्मानित किया।