4 सूत्रीय मांगों को लेकर शिक्षकों ने ज्ञापन भेजा

पिथौरागढ़। प्राथमिक विद्यालयों में तैनात शिक्षकों ने 4 सूत्रीय मांगों को लेकर राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष व महामंत्री को ज्ञापन भेजा है। शिक्षकों ने जल्द सरकार से वार्ता कर समस्याओं के निराकरण की मांग की है। पिथौरागढ़ में प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री जेपी वर्मा के नेतृत्व में शिक्षकों ने प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष व महामंत्री को पत्र भेजा। कहा कि एलटी समायोजन में शिक्षकों के साथ काफी विसंगतियां की जा रही हैं,जिनका निराकरण करना बेहद जरुरी है। गोल्डन कार्ड की योजना के लिए शिक्षकों की अनुमति के बिना वेतन से कटौती की जा रही है पर गोल्डन कार्ड का लाभ नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने बीआरपी,सीआरपी में होने वाली चयन प्रक्रिया में प्राथमिक अध्यापक,जूनियर हाइस्कूल के सहायक अध्यापक को शामिल करने की मांग की। उन्होंने शैक्षिक आर्हता पूर्ण करने वाले शिक्षा मित्रों को भी नियमित करने की मांग की है। इस मौके पर ललित बसेड़ा सहित कई शिक्षक मौजूद रहे।