
देहरादून। राजपुर थाना क्षेत्र के नागल (आईटी पार्क) इलाके में 26 दिसंबर की रात हुई मारपीट की घटना में पुलिस ने रविवार को दोनों पक्षों की शिकायत पर क्रॉस मुकदमा दर्ज किया है। एक पक्ष ने जहां बर्थडे पार्टी के दौरान युवक को खाई में धक्का देकर जान से मारने की कोशिश का आरोप लगाया है, वहीं दूसरे पक्ष ने प्लॉट देखने जाने के दौरान मारपीट और सोने की चेन लूटने की बात कही है। इंस्पेक्टर राजपुर प्रदीप सिंह रावत ने बताया कि एक पक्ष से राजेश्वर नगर, सहस्रधारा रोड निवासी अभिषेक काला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनके भाई यश काला 26 दिसंबर की रात अपने दोस्त अवनीश शर्मा का जन्मदिन मनाने तारा पर्वत, नागल गए थे। आरोप है कि वहां एक सफेद रंग की गाड़ी में आए अभिनव चौधरी ने बहस के बाद यश को धक्का देकर खाई में गिरा दिया। इस घटना में यश की दोनों टांगें टूट गईं और रीढ़ की हड्डी में भी गंभीर चोटें आई हैं। वह फिलहाल बेड रेस्ट पर हैं। अभिषेक ने आरोपी अभिनव चौधरी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं दूसरे पक्ष से सुमनपुरी, सहस्रधारा रोड निवासी अभिनव ने तहरीर दी है। उनका कहना है कि वह 26 दिसंबर की रात करीब 11 बजे नागल हटनाला में एक प्लॉट की लोकेशन देखने गए थे। वहां पहुंचते ही अभिषेक, सिद्धार्थ, यश काला और कुछ अज्ञात लोगों ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया। जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। अभिनव ने आरोप लगाया कि मारपीट के दौरान उनकी सोने की चेन भी गिर गई। इंस्पेक्टर राजपुर प्रदीप सिंह रावत ने बताया कि शुरुआती जांच के बाद रविवार को केस दर्ज कर जांच शुरू की गई है।
