
ऋषिकेश(आरएनएस)। अंकिता भंडारी हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग को लेकर शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने ऋषिकेश में न्याय यात्रा निकाली। इस दौरान उन्होंने न सिर्फ सुप्रीम कोर्ट के जज की निगरानी में जांच कराने की मांग की, बल्कि घटनास्थल पर बुलडोजर चलाकर सबूतों को नष्ट करने वालों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कराने का मुद्दा उठाया। कहा कि यह उत्तराखंडियों के सम्मान और सुरक्षा का सवाल है। सीबीआई जांच होने तक इस मामले में आंदोलन जारी रहेगा। शुक्रवार को रेलवे रोड स्थित एक होटल से न्याय यात्रा की शुरूआत हुई। रेलवे रोड से होते हुए यात्रा त्रिवेणीघाट स्थित गांधी स्तम्भ तक पहुंची। यात्रा में शामिल पूर्व सीएम हरीश रावत और कार्यकर्ताओं ने सीबीआई जांच की मांग को नारेबाजी भी की। गांधी स्तम्भ पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों को संबोधित किया। कहा कि इस हत्याकांड में कथित वीआईपी को जांच के दायरे में नहीं लाया गया, जबकि वही जांच का मुख्य केंद्र था। घटना से लेकर अभी तक भाजपा दिल्ली से लेकर देहरादून तक कथित वीआईपी को बचाने में जुटी हुई है। कहा कि इसमें घटनास्थल से साक्ष्यों को मिटाने के लिए बुलडोजर चलाने वाले भी गुनाहगार हैं। उनके खिलाफ भी अतिशीघ्र एफआईआर की जानी चाहिए। पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि अंकिता की आत्मा आज भी हत्याकांड के असल गुनाहगारों को सलाखों के पीछे पहुंचाने के लिए न्याय मांग रही है, जिसके लिए कांग्रेसजन सडकों पर उतरे हैं। कहा कि अंकिता के माता-पिता भी यह लिखकर दे चुके हैं कि हत्याकांड की सुप्रीम कोर्ट के सीटिंग जज की निगरानी में सीबीआई जांच होनी चाहिए, लेकिन सरकार कथित वीआईपी को बचाने के चक्कर में इससे बच रही है। कहा कि कथित वीआईपी पर कड़ी कार्रवाई तक कांग्रेस कार्यकर्ता शांत नहीं होने वाले हैं। यात्रा में पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण, कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल, राजपाल खरोला, जयेंद्र रमोला, विजयपाल सिंह रावत, मधु जोशी,वरिष्ठ कांग्रेस नेता मदन मोहन शर्मा, महंत विनय सारस्वत, ललित मोहन मिश्र,चंदन सिंह पंवार, पार्षद देवेंद्र प्रजापति, पार्षद भगवान सिंह पवार, पार्षद सरोजिनी थपलियाल, प्यारेलाल जुगरान, हरि सिंह नेगी, प्रवीण जैन, राकेश अग्रवाल, मनोज गुसाँई, विजयपाल सिंह पवार, सहदेव राठौर, ऋषि सिंघल, सिंह राज पोसवाल, रुकम पोखरियाल, हिमांशु जाटव, राजेश शाह, परमेश्वर राजभर, भूपेंद्र राणा,अशोक शर्मा, बप्पी अधिकारी आदि कांग्रेसी उपस्थित रहे।
