
देहरादून(आरएनएस)। सुराज सेवा दल के कार्यकर्ताओं ने लैंसडौन चौक पर स्वामी दर्शन भारती के खिलाफ नारेबाजी की। आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने स्वामी दर्शन भारती का पुतला भी फूंका। गुरुवार को सुराज दल के प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी के नेतृत्व में वर्करों ने दर्शन भारती के खिलाफ प्रदर्शन किया। रमेश जोशी ने कहा कि साधु संत सनातन परंपरा की श्रेष्ठतम पद पर विराजित व्यक्ति होता है और ऐसे व्यक्ति को छल प्रपंच स्त्री के प्रति दुरा भावना के कृतियों से दूर रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि दर्शन भारती सनातन धर्म की संत परंपरा का आचरण करें ना कि भाजपा के राजनीतिक एजेंट बनने का प्रयास करें। कहा कि भगवा की आड़ में नारी का अपमान नहीं होने दिया जाएगा। यदि अंकिता को न्याय दिलवाने के बीच कोई जयचंद आएगा तो उसका पर्दाफाश किया जाएगा। कहा कि अंकिता के माता-पिता भी सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं लेकिन सरकार इस पर फैसला लेने से हिचकिचा रही है। उन्होंने सीबीआई जांच की संस्तुति की मांग की। प्रदर्शन करने वालों में देवेंद्र बिष्ट, विपिन,पूजा बिष्ट,कावेरी जोशी, हिमांशु धामी,निधि, यश ,संगीता, सत्येंद्र ,घनश्याम, राहुल ,सोनम ,अमन ,अभिनव, साहिल बेदी ,बाबू ,सुमित, अरविंद यादव, नितेश लक्ष्मी आदि मौजूद थे।
