
अल्मोड़ा। ‘जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार’ की भावना के साथ जनपद में प्रशासन गांव की ओर अभियान लगातार आगे बढ़ रहा है। इसी क्रम में बुधवार को विकासखंड भिकियासैंण की न्याय पंचायत सिनोडा और विकासखंड चौखुटिया की न्याय पंचायत गनाई में बहुउद्देशीय शिविरों का आयोजन किया गया, जिनके माध्यम से बड़ी संख्या में लोगों की समस्याओं का समाधान किया गया और उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ दिया गया। शिविरों में विभिन्न विभागों की ओर से स्टॉल लगाए गए, जहां आमजन को विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई। मौके पर प्राप्त शिकायतों और आवेदनों पर संबंधित अधिकारियों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए निस्तारण सुनिश्चित किया। प्रशासन की ओर से यह प्रयास किया गया कि लोगों को बार-बार कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें और उनकी समस्याओं का समाधान गांव स्तर पर ही हो सके। न्याय पंचायत सिनोडा में आयोजित बहुउद्देशीय शिविर में कुल 889 लोगों को विभिन्न सेवाओं और योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया। वहीं न्याय पंचायत गनाई में आयोजित शिविर के माध्यम से 420 लाभार्थियों को अलग-अलग विभागीय योजनाओं से जोड़ा गया। प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि अभियान का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में शासन और प्रशासन की पहुंच को मजबूत करना है, ताकि अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचे। आने वाले दिनों में भी इसी तरह न्याय पंचायत और ग्राम स्तर पर शिविर आयोजित कर आमजन की समस्याओं का समाधान किया जाता रहेगा।

