
हरिद्वार(आरएनएस। मॉडिफाइड साइलेंसर लगी बाइक से तेज आवाज और धुएं का विरोध करना युवक को भारी पड़ गया। पड़ोसियों ने लाठी-डंडे और सरिये से हमला कर उसका सिर फोड़ दिया। पथरी पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर इन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कटारपुर पथरी निवासी अमन कुमार ने बताया कि 10 अक्तूबर की शाम उसका पड़ोसी अनुभव पुत्र मांगेराम मॉडिफाइड साइलेंसर लगी बाइक से बार-बार उसके घर के सामने गुजर रहा था। विरोध करने पर आरोपी ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया और धमकी देकर चला गया। कुछ देर बाद अनुभव अपने पिता मांगेराम, उसकी पत्नी सुनीता और पुत्री तमन्ना के साथ लाठी-डंडे और सरिया लेकर अमन के घर में घुस आया। आरोप है कि अनुभव ने सरिये से अमन के सिर पर वार किया, जिससे उसका सिर फट गया। बाकी आरोपियों ने भी जमकर मारपीट की। आसपास के लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव किया। जाते-जाते आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पीड़ित ने 12 अक्तूबर को थाने में तहरीर दी थी, लेकिन तत्काल रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई। इसके बाद कोर्ट के आदेश पर मंगलवार को पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया।

