
अल्मोड़ा। थर्टी फर्स्ट और नववर्ष आगमन को देखते हुए नगर अल्मोड़ा में यातायात व्यवस्था में आंशिक परिवर्तन किया गया है। यह ट्रैफिक प्लान बुधवार, 31 दिसंबर और गुरुवार, 1 जनवरी को लागू रहेगा। प्रशासन ने भीड़ और जाम की स्थिति से बचने के लिए वाहनों के आवागमन को निर्धारित मार्गों पर डायवर्ट किया है। यातायात व्यवस्था के अनुसार हल्द्वानी की ओर से आने वाले चौपहिया वाहन अपर माल रोड से लक्ष्मेश्वर, शैल बैंड और एनटीडी होते हुए धारानौला, फलसीमा तथा एनटीडी मार्ग से कसारदेवी और बिनसर की ओर जाएंगे। वहीं रानीखेत की ओर से कसारदेवी और बिनसर जाने वाले चौपहिया वाहनों को लक्ष्मेश्वर, पातालदेवी, शैल बैंड और एनटीडी मार्ग से भेजा जाएगा। लमगड़ा की दिशा से आने वाले चौपहिया वाहन फलसीमा बैंड और एनटीडी होते हुए कसारदेवी व बिनसर की ओर जा सकेंगे। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि दोनों दिन दोपहर दो बजे से कार्यक्रमों और भीड़ की समाप्ति तक करबला और लक्ष्मेश्वर से बड़े वाहनों का बाजार क्षेत्र की ओर प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। इसके अलावा नगर की प्रमुख सड़कों माल रोड और एलआर साह रोड पर वन-वे यातायात व्यवस्था पूर्व की भांति यथावत लागू रहेगी। प्रशासन ने आमजन और पर्यटकों से अपील की है कि वे निर्धारित यातायात मार्गों का पालन करें और यातायात पुलिस का सहयोग करें, ताकि नववर्ष के अवसर पर नगर में सुगम और सुरक्षित आवागमन सुनिश्चित किया जा सके।

