
हरिद्वार(आरएनएस)। सिडकुल थाना क्षेत्र में एक युवक ने तमंचे के साथ सोशल मीडिया पर रील बनाई और फोटो भी स्टोरी पर लगाए। ये सामने आने के बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी सन्नी निवासी बिजनौर हाल रावली महदूद सिडकुल को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक युवक हाथ में तमंचा लेकर खेत में दबंगई दिखाते हुए रील में तमंचे के साथ नजर आ रहा है। ये मामला सामने आने के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई और तलाश शुरू कर दी। थाना प्रभारी रितेश शर्मा ने बताया कि सोमवार रात जय श्रीराम महाकाल प्रॉपर्टीज के सीमेंट गोदाम के पीछे से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। बताया कि आरोपी सन्नी की तलाशी लेने पर एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद हुआ। मंगलवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।


