
पौड़ी(आरएनएस)। सतपुली पुलिस ने बाबा बनकर पूजा-पाठ के नाम पर करीब साढ़े 5 लाख की ठगी के आरोपी को मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार किया है। पौड़ी के एसएसपी सर्वेश पंवार ने बताया कि आरोपी बुजुर्गों को फोन कॉल कर पूजा-पाठ कराने का झांसा देता और फिर लाखों की ठगी करता था। उन्होंने बताया कि बीती 19 सितंबर को इस मामले में सतपुली निवासी राकेश चन्द्र बलोदी ने तहरीर दी कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनकी मां को फोन पर बातचीत के जरिए पूजा-पाठ और अनुष्ठान कराने के नाम पर 5 लाख 58 हजार की ऑनलाइन ठगी कर दी है। बताया कि 2023 से 2024 तक धीरे-धीरे पैसा लेता रहा। जब इ बात की पता चला तो आरोपी से पैसा भी वापस मांगा गया, लेकिन उसने नहीं दिया। तहरीर पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। जिस पर थाना प्रभारी सतपुली जगमोहन रमोला की अगुवाई में पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम ने तकनीकी विश्लेषण, मोबाइल सर्विलांस आदि के जरिए आरोपी मोसीन मलिक 32 साल निवासी ग्राम चोरावाला थाना ककरोली जानसट को मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार किया। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। पुलिस टीम में एएसआई सोहन लाल, हेमंत कुमार, सुरेश शाह, गंभीर सिंह आदि शामिल रहे।

