


पिथौरागढ़(आरएनएस)। पिछले चार सालों ने वंचित राज्य आंदोलनकारियों ने चिन्हींकरण न किए जाने पर आक्रोश जताया है। एडीएम के माध्यम से सीएम को पत्र भेजकर चिन्हींकरण की कार्रवाई शुरु करने की मांग उठाई। पिथौरागढ़ में चिन्हींकरण न होने पर वंचित राज्य आंदोलनकारी समिति ने आक्रोश व्यक्त किया है। समिति के सदस्यों ने कहा कि राज्य आंदोलन में संघर्ष करने वाले लोगों को अभी तक उचित सम्मान नहीं मिल पाया है। चार सालों से कई बार वह सीएम कार्यालय व आला अधिकारियों के पास जा चुके हैं और आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिल रहा है। बीते वर्ष मुख्य सचिव ने भी इस संबध में जल्द चिन्हींकरण की बात कही थी अभी तक कार्रवाई नहीं की गई है। 4 साल बीतने के बाद भी चिन्हींकरण न होने से वंचित राज्य आंदोलनकारियों में आक्रोश बढता जा रहा है। उन्होंने शासन व प्रशासन से जल्द कार्रवाई की मांग उठाई। इस दौरान जिलाध्यक्ष जगदीश जोशी,माधवानंद पंगरिया,गोविंद सिंह बोहरा,मोहन चंद्र पाण्डेय,मीनू पुनेठा,राजेश चंद्र जोशी,राम सिंह बिष्ट,सोनू वर्मा,बलबीर सिंह रावल,जीएस बोहरा,रमेश बिष्ट मौजूद रहे।



