
हरिद्वार(आरएनएस)। हरिद्वार-नजीबाबाद मार्ग पर बुधवार शाम हादसा हो गया, जब रुद्रपुर डिपो की रोडवेज बस ने एक बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में 18 वर्षीय युवती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके पिता और भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद बस चालक और कंडक्टर वाहन मौके पर छोड़कर फरार हो गए। ज्वालापुर के कड़छ मोहल्ला निवासी नरेंद्र (40), उसका बेटा आशु (20) और बेटी सिम्मी (18) किसी काम से नजीबाबाद गए थे। तीनों एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर हरिद्वार लौट रहे थे। शाम करीब सवा चार बजे जब वे पीली नदी पुल के पास पहुंचे, तभी पीछे से आ रही रुद्रपुर डिपो की रोडवेज बस ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सड़क पर दूर जा गिरी और सिम्मी बस के पहियों के नीचे आ गई। पहियों के नीचे आने से सिम्मी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि पिता नरेंद्र और भाई आशु सड़क किनारे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।



