
पौड़ी(आरएनएस)। विकास खंड थलीसैंण के एक शिक्षक का नशे में रास्ते में पड़े होने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने का संज्ञान शिक्षा विभाग ने लिया है। इस संबंध में बीईओ थलीसैंण ने एक दो सदस्यीय जांच कमेटी बनाते हुए इस मामले की जांच सौंप दी है। जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसमे किसी महिला की आवाज है। जिसमें महिला यह कहते हुए सुनी जा रही है कि शिक्षक स्कूल के समय शराब के नशे में सड़क किनारे पड़ा है। चिंता जताई गई है कि ऐसे में बच्चों का भविष्य कैसा ठीक हो सकेगा। मांग भी की गई है कि इस स्कूल में अच्छे शिक्षक की तैनाती की जाए। थलीसैंण के खंड शिक्षाधिकारी विवेक पंवार ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायल हुए इस वीडियो का संज्ञान ले लिया गया है। ग्रामीणों ने भी इस संबंध में शिकायत की है। प्रथमदृष्टया पाया गया है कि यह वीडियो राजकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल मरोड़ा में प्रधानाध्यापक का है। इस वीडियो और पूरे मामले की जांच के लिए तत्काल प्रभाव से दो सदस्यीय जांच कमेटी बना दी गई है। इस जांच कमेटी में राउमावि. पलाण थलीसैंण के हेड मो. इकराम और राउमावि. देवधार थलीसैंण के हेड आशीष मियां को शामिल किया गया है। बीईओ के मुताबिक जांच कमेटी को तीन दिन के भीतर अपनी रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले में आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।



