
रुड़की(आरएनएस)। बाइक के चालान के बाबत पूछने पर सिपाही ने पत्रकार से फोन पर गाली-गलौच कर दी। पत्रकार ने रिकॉर्डिंग कर उच्चाधिकारियों से इसकी शिकायत की। इसके बाद एसएसपी ने सिपाही को तत्काल निलंबित कर दिया है। बीते शुक्रवार को लक्सर पुलिस ने पत्रकार जॉनी चौधरी की एक परिचित की बाइक सीज की। इसकी पत्रावली कोतवाली से लक्सर सीओ कार्यालय नहीं भेजी जा रही थी। मंगलवार दोपहर में जॉनी चौधरी ने इस बाबत पूछने के लिए कोतवाली के सिपाही अरविंद कुमार को फोन किया। आरोप है कि सिपाही अरविंद ने उनके साथ फोन पर अभद्रता करते हुए गाली गलौज की। तहसील दिवस में आए सीडीओ ललित नारायण मिश्रा से इसकी लिखित शिकायत करते हुए उन्हें सिपाही की रिकॉर्डिंग उपलब्ध कराई। सीडीओ की सूचना पर एसएसपी ने सिपाही अरविन्द कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए पुलिस लाइन भेज दिया है। एसएसपी प्रर्मेंद्र सिंह डोभाल ने बताया कि प्रथम दृष्टया जो कॉल रिकॉर्डिंग उपलब्ध कराई गई है, उसमें लोक सेवक होने के नाते सिपाही का व्यवहार सही नहीं है, इसलिए अभी उसका निलंबन किया गया है। सीओ मंगलौर से पूरे मामले की जांच कराई जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।



