
हरिद्वार(आरएनएस)। कनखल क्षेत्र की एक नवविवाहिता ने ससुराल पक्ष पर दहेज में क्रेटा कार की मांग को लेकर लगातार उत्पीड़न, मारपीट, अश्लील गालियां देने और जान से मारने की धमकी का आरोप लगाया है। पुलिस ने यूपी पुलिस में तैनात पुलिसकर्मी समेत ससुराल पक्ष के अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आरोप लगाया कि शादी के कुछ दिन बाद ही पति और ससुराल पक्ष ने उसे कार लाने का दबाव डालना शुरू कर दिया था। आरोप है कि विरोध करने पर उसके साथ कई बार मारपीट की गई। पुलिस के मुताबिक कनखल आरके मिशन रोड निवासी पल्लवी ने शिकायत कर बताया कि उसकी शादी 6 फरवरी 2025 को मुजफ्फरनगर निवासी टिकल कुमार से हुई थी, जो उत्तर प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल है। विवाह में लाखों रुपये, फर्नीचर और सोने-चांदी के जेवर देने का दावा किया गया है। पीड़िता के अनुसार शादी के कुछ दिन बाद ही पति टिकल, सास राजेश देवी, देवर अंकित और जेठानी स्वाति ने दहेज में क्रेटा कार की मांग कर उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। आरोप लगाया कि 11 फरवरी को पहली बार मारपीट कर उसे मायके भेज दिया गया। मायके पक्ष द्वारा समझाने पर वह दोबारा ससुराल गई, लेकिन उत्पीड़न और मारपीट का दौर जारी रहा। पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि बीते जून माह में उसके साथ मारपीट की गई। इस दौरान भोपा थाने में समझौते की कोशिश भी हुई, लेकिन पीड़िता का कहना है कि ससुराल पक्ष कार की मांग पर अड़ा रहा। महिला ने बताया कि पुलिसकर्मी पति 112 पुलिस वाहन लोनी बार्डर लोनी गाजियाबाद में तैनात है। एसओ मनोहर रावत ने बताया कि पति, सास, देवर, जेठ और जेठानी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।



