
देहरादून(आरएनएस)। दून मेडिकल कॉलेज के दून अस्पताल के सामने बने हॉस्टल में पीजी डॉक्टरों द्वारा देर रात अर्द्धनग्न होकर तेज संगीत बजा पार्टी करने एवं पुलिस से भिड़ने के मामले में प्रबंधन ने कड़ी कार्रवाई कर दी है। इसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से प्रबंधन की किरकिरी हो रही थी। प्राचार्य डॉ. गीता जैन द्वारा सचिव डॉ. आर राजेश कुमार को रिपोर्ट सौंप दी है। डॉ. जैन ने बताया कि जिस पीजी डॉक्टर के कमरे में पार्टी हुई थी, उसे हॉस्टल से निष्कासित कर दस हजार जुर्माना लगाया है। इसके अलावा वार्डन को अन्य को चिन्हित कर उन पर पांच-पांच हजार जुर्माने को निर्देशित किया है। छात्रों को समझाने नहीं आने वाले गार्ड कमांडर को पद से हटा दिया गया है और गेट पर एंट्री नहीं करने, बिना अफसरों को सूचित किए पुलिस को ऊपर ले जाने पर सुरक्षा गार्डों को ड्यूटी से हटा दिया है। वहीं, जिस व्यक्ति ने न्यूरो सर्जन का कॉलर पकड़ा उसके खिलाफ केस दर्ज कराया जा रहा है। इससे पहले सोमवार को डीएमएस डॉ. एनएस बिष्ट और वार्डन डॉ. सुशील ओझा, डॉ. अभय कुमार, डॉ. डीपी तिवारी, डॉ. विजय भंडारी की कमेटी की बैठक हुई और उन्होंने ये संस्तुतियां की।