
अल्मोड़ा। आगामी 10, 11 और 12 अक्टूबर 2025 को आयोजित होने वाले अल्मोड़ा लिट फेस्ट के संबंध में मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। शनिवार को आयोजित बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि अल्मोड़ा शहर में ऐसे आयोजन होना गर्व की बात है। इन आयोजनों के माध्यम से अल्मोड़ा की पहचान में बढ़ोतरी होगी तथा लोगों को यहां की कला एवं संस्कृति को जाने का मौका मिलेगा तथा अल्मोड़ा की पहचान भी बढ़ेगी। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि अल्मोड़ा लिट फेस्ट में दूर दूर से नामी हस्तियों के आने की संभावना है। इससे अल्मोड़ा जिले के पर्यटन को भी पंख लगेंगे तथा अल्मोड़ा की आर्थिकी में वृद्धि होगी। मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को कहा कि इस आयोजन में बिजली एवं पानी तथा साफ सफाई की समुचित व्यवस्था की जाए, जिससे अल्मोड़ा आने वाले प्रतिभागियों को एक अच्छा संदेश मिल सके। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि इस फेस्ट में जनोपयोगी कार्यक्रमों से संबंधित स्टाल भी लगाना सुनिश्चित किया जाए। विदित हो कि ग्रीन हिल्स सोसाइटी के सौजन्य से आगामी 10, 11 व 12 अक्टूबर 2025 को अल्मोड़ा के मल्ला महल में अल्मोड़ा लिट फेस्ट का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण, कला एवं साहित्य आदि विषयों पर विषय विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान दिए जाएंगे तथा आधुनिक वैश्विक परिवेश से संबंधित मुद्दों को लेकर तार्किक विचार विमर्श किया जाएगा। इस बैठक में जिला समाज कल्याण अधिकारी आराधना त्रिपाठी समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।