
देहरादून(आरएनएस)। करनपुर स्थित छात्र संगठन एबीवीपी कार्यालय के बाहर गुरुवार दोपहर एक छात्र पर धारदार हथियारों से हमला हुआ। पीड़ित की शिकायत पर डालनवाला कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना गुरुवार दोपहर करीब 2:50 बजे डीएवी कॉलेज के निकट एबीवीपी कार्यालय के पास घटी। डिफेंस कॉलोनी निवासी आयुष्मान ने बताया कि वह अपने दोस्त आदित्य के साथ मोटरसाइकिल लेने एबीवीपी कार्यालय पहुंचे थे। तभी लक्ष्य राजपूत व उसके साथी वहां आ धमके। बाइक निकालते ही उन्होंने तलवार, हॉकी स्टिक, हेलमेट, चाकू व खुखरी जैसे हथियारों से आयुष्मान पर जानलेवा हमला बोल दिया। हमले में आयुष्मान के सिर पर सात टांके आए। मुंह पर आठ टांके लगे और दो दांत टूट गए। साथ ही सिर की हड्डी में हेयरलाइन फ्रैक्चर हो गया। जिससे सिर में क्लॉट बन गया और नाक से लगातार खून बह रहा है। आयुष्मान ने कहा अगर आसपास के लोग न बचाते तो वे मुझे मार ही देते। इंस्पेक्टर डालनवाला मनोज कुमार मैनवाल ने बताया कि शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।