अल्मोड़ा। कांग्रेस जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह भोज ने पेपर लीक प्रकरण को लेकर भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है। प्रेस को जारी बयान में उन्होंने कहा कि यह घटना नकल विरोधी कानून की पहली ही परीक्षा थी और इसमें सरकार पूरी तरह विफल साबित हुई है। भूपेंद्र सिंह भोज ने आरोप लगाया कि भाजपा ने नकल विरोधी कानून को अपनी बड़ी उपलब्धि के रूप में पेश कर जनता के सामने खूब प्रचार किया, लेकिन इसकी असलियत पेपर लीक से सामने आ गई। उन्होंने कहा कि भाजपा के पूर्व जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह को भाजपा नेताओं का संरक्षण प्राप्त है और इसी कारण भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिल रहा है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने मामले की उच्च स्तरीय मजिस्ट्रेट जांच की मांग करते हुए कहा कि यह बेरोजगार युवाओं के साथ बहुत बड़ा मजाक है। उन्होंने कहा कि युवा 2027 के चुनाव में भाजपा सरकार को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाकर इसका जवाब देंगे। भूपेंद्र सिंह भोज ने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से नैतिक आधार पर तत्काल इस्तीफे की मांग की। उनका कहना है कि पूरा प्रदेश भ्रष्टाचार की चपेट में है और सरकार पूरी तरह से बेरोजगारों के विश्वास को तोड़ने का काम कर रही है।

Posted inअल्मोड़ा