
देहरादून(आरएनएस)। तृतीय केदार श्री तुंगनाथ मंदिर के रखरखाव, जीर्णोद्धार और सरंक्षण का काम किया जाएगा। इसके लिए केंद्रीय भवन अनुसंधान संस्थान ( सीबीआरआई) टीम ने श्री तुंगनाथ मंदिर पहुंच कर भू तकनीकी सर्वे का काम पूरा किया। डीपीआर तैयार किए जाने से पहले सीबीआरआई टीम ने भू -तकनीकी सर्वे का काम पूरा किया है। समुद्र तल से 12074 फीट की ऊंचाई पर स्थित तृतीय केदार के नाम से प्रसिद्ध श्री तुंगनाथ मंदिर के संरक्षण, जीर्णोद्धार, रखरखाव का काम श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति की ओर से किया जा रहा है। बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने बताया कि सीबीआरआई के तकनीकी विशेषज्ञों की टीम डीपीआर तैयार करेगाी। इससे पहले टीम ने भू तकनीकी सर्वे का काम पूरा किया। सर्वे रिपोर्ट के आधार पर डीपीआर के अनुरूप रखरखाव संरक्षण का काम शुरू होगा। इससे पहले भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई), भारतीय भू वैज्ञानिक सर्वेक्षण(जीएसआई) और सीबीआरआई भी श्री तुंगनाथ मंदिर क्षेत्र का दौरा कर चुकी है। कहा कि सीबीआरआई रुड़की तृतीय केदार श्री तुंगनाथ मंदिर के निर्माण और विकासात्मक गतिविधियों के लिए बीकेटीसी के अनुरोध पर ही विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार कर रहा है।