
अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में शोध एवं प्रसार निदेशालय की बैठक निदेशक प्रोफेसर जगत सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में शोधार्थियों के शोध निर्देशकों में परिवर्तन, शोध रिक्तियों के प्रेषण, प्री-पीएचडी प्रश्नपत्रों के अंक विभाजन, लघु शोध के प्रेषण सहित शोध से जुड़े कई महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में प्रोफेसर सुशील कुमार जोशी (संकायाध्यक्ष, विज्ञान), प्रोफेसर रिजवाना सिद्दीकी (संकायाध्यक्ष, शिक्षा), प्रोफेसर एच. आर. कौशल (संकायाध्यक्ष, वाणिज्य), डॉ. दीपक (सहायक शोध निदेशक), प्रोफेसर डी. के. भट्ट (विशेष आमंत्रित सदस्य), प्रोफेसर हरीश चंद्र जोशी (संकायाध्यक्ष, कला), प्रोफेसर शेखर चंद्र जोशी (संकायाध्यक्ष, दृश्यकला), प्रोफेसर सोनू द्विवेदी (सहायक शोध निदेशक), प्रोफेसर ए. के. नवीन (संकायाध्यक्ष, विधि), प्रोफेसर रुबीना अमान (सहायक शोध निदेशक, विज्ञान) और शोध सहयोगी डॉ. ललित जोशी सहित विभिन्न संकायों के संकायाध्यक्ष और सहायक शोध निदेशक उपस्थित रहे।