गूगल मैप ने पहुंचाया बंद पुलिया पर, वैन नदी में गिरी, 3 की मौत, 1 लापता

चित्तौड़गढ़ (आरएनएस)। राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहाँ गूगल मैप के भरोसे एक परिवार की वैन बंद पुलिया पर पहुँच गई और बनास नदी में गिर गई। इस हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई, जबकि एक महिला अभी भी लापता है। यह घटना राशमी थाना क्षेत्र के सोमी-उपेरड़ा पुलिया पर देर रात करीब 1 बजे हुई। चित्तौड़गढ़ के कानाखेड़ा गाँव का एक परिवार भीलवाड़ा में सवाई भोज मंदिर से दर्शन कर लौट रहा था। रास्ते में वे भटक गए और गूगल मैप की लोकेशन ने उन्हें तीन साल से बंद इस पुलिया पर पहुँचा दिया।
पुलिस के अनुसार, मातृकुंडिया डैम के गेट खोले जाने के कारण नदी उफान पर थी और पानी पुलिया के ऊपर से बह रहा था। ड्राइवर ने पानी के बीच से निकलने की कोशिश की, लेकिन वैन फँस गई और कुछ ही मिनटों में नदी के तेज बहाव में बहकर नीचे गिर गई।
हादसे के समय वैन में 9 लोग सवार थे। इनमें से 5 लोग किसी तरह वैन की छत पर चढ़कर अपनी जान बचाने में कामयाब रहे। उन्होंने अपने परिजनों को घटना की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुँची।
थानाधिकारी देवेंद्र देवल ने बताया कि हादसे में 4 साल की बच्ची खुशी, उसकी माँ ममता (25), और चंदा (21) की मौत हो गई। उनकी बॉडी को नदी से निकाला गया। वहीं, रूत्वी (6) की तलाश अभी भी जारी है। वैन पर फँसे हुए 5 लोगों को मछुआरों की मदद से सुरक्षित निकाला गया।

शेयर करें..