यूओयू में परीक्षाएं 22 फरवरी से

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के शीतकालीन सत्र 2020 की वार्षिक परीक्षाएं 22 फरवरी से शुरू होंगी। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. पीडी पंत ने कहा कि शीतकालीन सत्र 2020 की वार्षिक परीक्षा और ग्रीष्कालीन सत्र 2019- 20 में जो विद्यार्थी परीक्षा देने से वंचित रह गए हैं, उनकी परीक्षाएं 22 फरवरी से शुरू होकर 22 मार्च 2021 तक चलेंगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान सत्र 2020-21 के सेमेस्टर प्रणाली वाले छात्रों की परीक्षाएं बाद में करवाई जाएंगी। प्रो. पंत ने कहा कि परीक्षाएं राज्य के 47 परीक्षा केंद्रों पर होंगी। परीक्षा में 18227 परीक्षार्थी शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि 12 फरवरी के बाद सभी परीक्षार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट से अपना प्रवेश पत्र निकाल सकते हैं।