
अल्मोड़ा। जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय की अध्यक्षता में जिला गंगा सुरक्षा समिति की बैठक सोमवार को कलक्ट्रेट के वीसी कक्ष में आयोजित हुई। बैठक में जनपद की नदियों की स्वच्छता, संरक्षण एवं जल गुणवत्ता बनाए रखने हेतु विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि वे गंगा की सहायक नदियों और जल स्रोतों की नियमित सफाई सुनिश्चित करें तथा जन जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से स्थानीय लोगों को भी नदी संरक्षण अभियान से जोड़ा जाए। साथ ही जल प्रदूषण रोकने के लिए सीवरेज, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन एवं नालों के ट्रीटमेंट पर विशेष जोर दिया गया। बैठक में उपस्थित अधिकारियों ने गंगा संरक्षण से जुड़ी योजनाओं की वर्तमान स्थिति की जानकारी दी और आगामी कार्य योजनाओं पर भी विमर्श किया। इसी बैठक में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम की भी समीक्षा हुई। जिलाधिकारी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि पौधारोपण हेतु जो लक्ष्य उन्हें दिए गए हैं, उन लक्ष्यों की प्राप्ति जल्द सुनिश्चित की जाए। इस दौरान जिलाधिकारी ने वन भूमि हस्तांतरण से संबंधित प्रकरणों की भी समीक्षा की। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के सड़क तथा अन्य निर्माण कार्यों हेतु भूमि हस्तांतरण से संबंधित सभी प्रकरणों का निपटारा करते हुए निर्माण कार्यों को गति दी जाए। इस बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी दीपक सिंह, मुख्य विकास अधिकारी रामजी शरण शर्मा, जिला गंगा सुरक्षा समिति की डीपीओ रंजीता, समेत अन्य संबंधित अधिकारी तथा विशेषज्ञ उपस्थित रहे।