
अल्मोड़ा। हेमवती नंदन बहुगुणा चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित नर्सिंग और पैरामेडिकल पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा का शुभारंभ शनिवार को सोबन सिंह जीना मेडिकल कॉलेज, अल्मोड़ा में हुआ। यह परीक्षा दो दिन, शनिवार और रविवार को चलेगी, जिसमें बीएससी नर्सिंग, एएनएम, जीएनएम और पोस्ट बेसिक नर्सिंग समेत विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए परीक्षार्थियों ने भाग लिया। शनिवार को आयोजित परीक्षा की पहली पारी में बीएससी नर्सिंग, एएनएम और अन्य कोर्सों के लिए कुल 260 छात्राओं ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 253 उपस्थित रहीं। वहीं, जीएनएम पाठ्यक्रम के लिए 169 छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन किया था, जिनमें से 167 परीक्षा में शामिल हुए। पोस्ट बेसिक नर्सिंग के अंतर्गत तीन अभ्यर्थी उपस्थित रहे। परीक्षा नियंत्रक डॉ. एस. वलिअप्पन ने जानकारी दी कि प्रवेश परीक्षा को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए कॉलेज प्रशासन ने सख्त निगरानी और व्यवस्थाएं सुनिश्चित की हैं। सभी परीक्षाएं तय समयानुसार सुचारु रूप से संचालित की जा रही हैं।