
चम्पावत। चम्पावत में दो अज्ञात युवकों ने एक व्यक्ति के साथ मारपीट कर दी। पीडि़त ने मामले की शिकायत कोतवाली में की है। पुलिस ने दोनों अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाल धीरेंद्र कुमार ने बताया कि देवकीनंदन पुत्र नारायण दत्त निवासी गूंठ गरसाड़ी ने तहरीर देकर बताया कि बुधवार रात मोटर स्टेशन में वह किसी कार्य से जा रहे थे। इसी दौरान बाजार में नशे में धुत दो युवकों ने उनसे बेवहज गाली गलौज और मारपीट करनी शुरू कर दी। पीडि़त को चोट भी आई है। पीडि़त की तहरीर पर दोनों अज्ञात युवकों के खिलाफ 323, 504 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। उन्होंने बताया कि बाजार चौकी इंचार्ज सोनू सिंह मामले की जांच कर रहे हैं।





