मादा गुलदार का शव मिलने से वन विभाग में हडक़ंप

अल्मोड़ा। तहसील के सुदूरवर्ती रोदपुर में मादा गुलदार का शव मिलने से वन विभाग में हडक़ंप मच गया है। टीम ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे को कब्जे में लिया है और पोस्टमार्टम की तैयारी कर रही है। विभाग के अनुसार मृत मादा गुलदार की उम्र ढाई से तीन साल के बीच है। उसके शरीर पर नाखून के निशान मिले हैं। आपसी संघर्ष में उसकी मौत होने की संभावना है। सोमवार सुबह स्थानीय लोगों को वन क्षेत्र सोमेश्वर के अंतर्गत रोदपुर गांव के झाडिय़ों में गुलदार का शव दिखा। उन्होंने इसकी सूचना वन विभाग को दी। जिससे वन विभाग में हडक़ंप मच गया। वन क्षेत्राधिकारी बीएल आर्या के निर्देशन में वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। रेंजर आर्या ने कहा शव के पोस्टमार्टम की तैयारी की जा रही है। उन्होंने कहा मृत गुलदार करीब ढाई से तीन साल की मादा है। जिसकी लंबाई दो मीटर और ऊंचाई 60 सेमी है। उसके शरीर पर नाखूनों के निशान मिले हैं। आपसी संघर्ष में उसकी मौत होने का अनुमान है। इधर, क्षेत्र पंचायत सदस्य दीपक कन्नू साह ने रोदपुर के ग्रामीणों के हवाले से कहा सोमवार तडक़े दो गुलदारों के बीच काफी देर तक भीषण लड़ाई हुई थी। उनकी दहाड़ पूरे क्षेत्र में गूंजती रही।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!