
अल्मोड़ा (आरएनएस)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा के निर्देश पर जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली अल्मोड़ा और एसओजी की संयुक्त टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 2.47 लाख मूल्य की स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। गुरुवार 9 मई को अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह और क्षेत्राधिकारी गोपाल दत्त जोशी के पर्यवेक्षण में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक योगेश चन्द्र उपाध्याय और एसओजी प्रभारी भुवन जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जाखन देवी क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बख्शीखोला की ओर जाने वाले पैदल रास्ते पर एक युवक को रोका गया, जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास से 8.23 ग्राम स्मैक बरामद की गई। जब्त नशे की अनुमानित कीमत 2,46,900 रुपये बताई गई है। गिरफ्तार युवक की पहचान पंकज सिंह रायल (32 वर्ष), पुत्र किशन सिंह रायल, निवासी कुटगोली, हवालबाग, जिला अल्मोड़ा के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ कोतवाली अल्मोड़ा में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21 के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की गई। यहाँ पुलिस टीम में उपनिरीक्षक बसंत टम्टा, कांस्टेबल राजेश भट्ट, राकेश भट्ट और इरशाद उल्ला शामिल रहे।