सचिवालय में वाहन चालक का हंगामा

देहरादून(आरएनएस)।  सचिवालय में सोमवार दोपहर को सीएम बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर के एंट्री प्वाइंट के पास एक वाहन चालक ने अचानक हंगामा शुरू कर दिया। ठीक उसी समय सीएम पुष्कर सिंह धामी सचिवालय में सीएम बिल्डिंग में प्रवेश कर रहे थे। सुरक्षा कर्मियों ने तत्काल हरकत में आते हुए हंगामा करने वाले वाहन चालक को किनारे कर दिया। अब पड़ताल शुरू कर दी गई है।  सचिवालय में सीएम धामी के प्रवेश करते हुए राज्य संपत्ति के वाहन चालक वीरेंद्र भट्ट सुरक्षा कर्मियों के पास खड़े थे। इस दौरान अचानक वे तेज आवाज में संकट संकट बोलने लगे। इस पर सीएम सुरक्षा से जुड़े कर्मचारियों के साथ ही सचिवालय सुरक्षा संवर्ग से जुड़े कर्मचारी वाहन चालक को किनारे ले गए। इस दौरान अचानक अफरातफरा की स्थिति पैदा हो गई। खुद में देवता आने का हवाला देते हुए वाहन चालक चिल्लाने लगे थे। इस पर एलआईयू ने भी वाहन चालक वीरेंद्र भट्ट से ग्राउंड फ्लोर पर बने आंगतुक कक्ष में देर तक पूछताछ की। बताया जा रहा है कि वीरेंद्र भट्ट इससे पहले भी कई बार सचिवालय के भीतर ऐसा ही व्यवहार कर चुके हैं।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!