खनन पट्टों के आंवटन में धांधली का आरोप

देहरादून(आरएनएस)। उत्तराखंड क्रांतिदल के गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी आशुतोष नेगी ने प्रदेश में खनन पट्टों की निविदा में धांधली का आरोप लगाया है। कहा कि इससे सरकार को करोड़ों रुपये के राजस्व का नुकसान हुआ है। उन्होंने इस मामले की जांच एसआईटी या सीबीआई से करवाने की मांग की है। ताकि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो सके। गुरुवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत में आशुतोष नेगी ने कहा कि प्रदेश में खनन विभाग ने पांच हेक्टेयर से कम क्षेत्रफल में खनन पट्टे पांच साल के लिए आवंटित किए हैं। पट्टों के आंवटन में बड़ी धांधली की गई है। निविदा के बेस रेट के आसपास आंवटित कर सरकार को करोड़ रुपये के राजस्व का नुकसान पहुंचाया गया। उन्होंने पट्टों के आवंटन की एसआईटी या सीबीआई जांच करवाने की मांग की है। चेताया कि यदि ऐसा नहीं किया गया तो वह न्यायालय के दरवाजे खटखटाएंगे।