कोविड के चलते इस बार बोर्ड की परीक्षाएं देरी से

देहरादून। उत्तराखंड 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए केंद्र घोषित हो चुके हैं। कोविड के चलते इस बार बोर्ड की परीक्षाएं देरी से होगी। संभावना है कि मई के प्रथम सप्ताह में परीक्षाएं शुरू हों। कोरोना संक्रमण के चलते कहें या कुछ और वजह जिसकी वजह से इस बार परीक्षार्थियों की संख्या कम हुई है। पिछले वर्ष के तीन केंद्रों को परीक्षा कराने की अनुमति नहीं मिली है।
बोर्ड परीक्षा के लिए सुगबुगाहट शुरू हो गई है। केंद्र निर्धारण किया जा चुका है। बोर्ड परीक्षा वर्ष 2019-20 की अपेक्षा इस बार 778 छात्रों के आवेदन कम हुए हैं। इनमे अधिक छात्राएं शामिल हैं। पिछले बार जिले में कुल 100 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। जिसमें से इस बार तीन केंद्रों को 75 से कम छात्रसंख्या होने पर अनुमति नहीं मिल सकी। इस प्रकार कुल इस बार आठ परीक्षा केंद्रों को बढ़ाया गया है।
परीक्षार्थियों की बात करें तो जहां वर्ष 2020 में 10वीं एवं 12वीं मिलाकर कुल 43732 विद्यार्थियों ने परीक्षा फार्म भरे थे। जिसमें 22003 छात्राएं थी। इस बार कुल 42954 आवेदन किए हैं। इसमें 21582 छात्राएं हैं। करीब 421 छात्राएं कम हैं। कोरोना संक्रमण के चलते इस बार परीक्षा फार्म देरी से भरे गए। छात्रों की सुविधा को देखते हुए कई बार तिथियां भी बढ़ाई गई। जिसके चलते पहली बार बोर्ड परीक्षा अप्रैल अंतिम सप्ताह या फिर मई प्रथम सप्ताह में शुरू होने की संभावनाएं हैं। परीक्षा को लेकर बोर्ड तैयारियों में जुटा है। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद सचिव डा. नीता तिवारी ने बताया कि कोविड संक्रमण के चलते परीक्षा फार्म भरने में देरी हुई है। परीक्षा को लेकर तैयारियां चल रही हैं। सीबीएसई बोर्ड भी मई में परीक्षाएं कराएगा। उत्तराखंउ बोर्ड की परीक्षाएं अप्रैल अंतिम सप्ताह या फिर मई प्रथम सप्ताह में आरंभ होगा। तैयारियां चल रही हैं। प्रदेश के सभी जनपदों में केंद्र निर्धारण के लिए बैठके हो चुकी हैं। केंद्र का निर्धारण कर लिया गया है। अब एक अंतिम राज्य स्तरीय बैठक शेष है।