
अल्मोड़ा(आरएनएस)। निकाय चुनावों के मद्देनजर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा के निर्देश पर जनपद में आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम और अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह और सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस ने सिमकनी मैदान के पास चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति के पास से अवैध शराब बरामद की। प्रभारी निरीक्षक जगदीश चन्द्र देउपा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शुक्रवार रात को चेकिंग के दौरान प्रकाश आर्या पुत्र रमेश राम, निवासी खत्याड़ी, अल्मोड़ा के कब्जे से दो पेटी अवैध शराब बरामद की। इसमें एक पेटी देशी और एक पेटी अंग्रेजी शराब थी। आरोपी के खिलाफ कोतवाली अल्मोड़ा में धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। यहाँ पुलिस टीम में एएसआई नीरज सिंघल, हेड कांस्टेबल किशोर कुमार, मोहन त्रिकोटी शामिल रहे।







