टिहरी में मशाल तेजस्विनी और शुभंकर मौली का किया स्वागत

टिहरी में मशाल तेजस्विनी और शुभंकर मौली का किया स्वागत

नई टिहरी(आरएनएस)। राष्ट्रीय खेलों को लेकर मशाल तेजस्विनी और शुभंकर मौली के जनपद मुख्यालय नई टिहरी पहुंचने पर ढोल-नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया गया। खेल प्रेमियों, छात्र-छात्राओं एवं स्थानीय लोगों ने उत्साहित होकर शुभंकर मौली के साथ सेल्फियां भी ली। इस मौके पर डाइजर से हनुमान चौक तक बालक व बालिका वर्ग में क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय खेल के प्रचार के लिए डाइजर से बोराड़ी स्टेडियम तक प्रभात फेरी एवं मतदाता जन जागरुकता रैली भी निकाली गई। इस मौके पर निर्वाचन विभाग के तत्वाधान में सभी निर्वाचनों के साथ ही आगामी नगर निकाय चुनाव में अपने मतदान का उपयोग करने की शपथ सभी को दिलाई गई तथा स्वीप सम्बन्धी गतिविधियां आयोजित की गई। खेल विभाग एवं सूचना विभाग के तत्वाधान में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। क्रॉस कन्ट्री प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बालक व बालिका को टीशर्ट देकर पुरस्कृत किया गया। इनमें बालक वर्ग में प्रथम विशाल सिंह, द्वितीय महेश एवं तृतीय स्थान ऋषभ लाल ने तथा बालिका वर्ग में प्रथम आईशा गैरोला, द्वितीय सिमरन रावत एवं तृतीय स्थान शालनी ने प्राप्त किया।

शेयर करें..